 
                        
        विश्व गुरु बनने की राह पर भारत : महंत कोजुदास महाराज
पीपाड़ शहर. जोधपुर स्थित श्री खोखरिया बालाजी धाम के महंत कोजूदास महाराज ने कहा कि वर्तमान में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की राह पर चल रहा है अभी भारत विश्व को लेकर कई स्थानों पर हो रहे दो या तीन देशों के मध्य युद्धौं को रोकने का आग्रह कर विश्व शांति की कामना में लगा हुआ है। भारत ने कई देशों के कई मामलों में हस्तक्षेप करते हुए शांति से समस्याओं के हल करने की बात पूर जोर से कही। जिससे विश्व शांति तथा विश्व गुरु बनने की रहा आसान होने लगी है भारत हमेशा वासुदेव कुटुंबकम का पक्षधर रहा है। इस दौरान अर्जुन सिंह राजपुरोहित, श्रवणदास, सुरेंद्र वैष्णव, गोपाल वैष्णव, राहुल, देवीलाल प्रजापत, किशनलाल गोयल, काबूराम लामरोड, महावीर दास व सोहनलाल वैष्णव सहित कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    