तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप रोकने की कोशिश करेगी भारत टीम
नई दिल्ली। एडिलेड में दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे शृंखला पर कब्जा कर लिया है। अब रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए औपचारिकता मात्र रह गया है, जबकि भारत यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। भारत ने भले ही दूसरे मैच में आखिरी तक संघर्ष किया, लेकिन मैच के ज्यादातर हिस्से में टीम पिछड़ी रही। पर्थ में बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले का बहाना दिया जा सकता है, लेकिन एडिलेड में भारत पूरी तरह असंतुलित नजर आया। कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने से टीम उबर नहीं सकी। खास बात यह रही कि कोहली ने अपने शानदार वनडे करियर में पहली बार लगातार दो ‘डक’ (शून्य पर आउट) झेले हैं।
भारतीय शीर्ष क्रम को जोश हेज़लवुड ने दोनों मैचों में खासा परेशान किया है। वहीं, रोहित शर्मा की वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही, हालांकि उन्होंने एडिलेड में 73 रन की पारी खेली। अब यह बहस तेज हो गई है कि यशस्वी जायसवाल को मौका देकर शीर्ष क्रम को नया रूप दिया जाए।
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन बिगड़ा दिखा और गिल ने लगातार दोनों मैचों में एक ही संयोजन के साथ उतरने का फैसला किया, जो बेअसर रहा। कप्तान के रूप में गिल का शुरुआती दौर आसान नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 10 और 9 रन बनाए हैं और अगर भारत इस मैच को भी हार जाता है तो यह टीम के इतिहास में सिर्फ छठी बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होगा।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास चरम पर है। टीम को मैट शॉर्ट, कूपर कॉनॉली, मिच ओवेन और मैथ्यू रेंसॉ जैसे नए खिलाड़ियों से शानदार योगदान मिला है। ये खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की वनडे से संन्यास के बाद खाली हुई जगहों को भरने में सक्षम साबित हो रहे हैं।
मैट रैनसॉ ने पर्थ में 21 नाबाद (24 गेंदों पर) और एडिलेड में 30 रन (30 गेंदों पर) बनाए। एडिलेड में जब टीम 54/2 पर संकट में थी, तब उन्होंने शॉर्ट के साथ 55 रन की साझेदारी कर मैच की दिशा बदल दी। उनके सिडनी में भी खेलने की पूरी संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रबंधन अब यह ऐतिहासिक मौका भुनाना चाहेगी क्योंकि उसने कभी भी भारत को किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 3-0 से नहीं हराया है। संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख तेज गेंदबाज हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क को आराम दे, जबकि नाथन एलिस और जैक एडवर्ड्स को मौका मिल सकता है।
दूसरी ओर, भारत कुछ बदलावों के साथ उतर सकता है। चर्चाएं हैं कि कुलदीप यादव को मौका दिया जाए ताकि गेंदबाजी आक्रमण में धार लाई जा सके। वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट तो लिए हैं लेकिन बल्ले से असफल रहे हैं। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को हर्षित राणा की जगह शामिल किया जा सकता है। साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी खेलने का मौका मिल सकता है।