Dark Mode
समावेशी एवं व्यावहारिक विकास पर भारत की G20 प्राथमिकताओं का फोकस : एस जयशंकर

समावेशी एवं व्यावहारिक विकास पर भारत की G20 प्राथमिकताओं का फोकस : एस जयशंकर

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में भारत की जी20 अध्यक्षता के बारे में कई बातें कही। उन्होंने बताया कि जी20 अध्यक्षता में समावेशी और लचीला विकास सुनिश्चित करने की भारत की प्राथमिकता वैश्विक दक्षिण के देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। विदेश मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्री ने बताया
विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, 'भारत की G20 प्रेसीडेंसी प्राथमिकताएँ समावेशी और व्यावहारिक हैं, जिसमें SDG पर प्रगति, पर्यावरण के लिए हरित विकास और जीवन शैली, तकनीकी परिवर्तन और सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढाँचा, बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, और अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव शामिल है।'
प्रभावशाली ब्लॉक G20 की अध्यक्षता
आपको बता दें कि भारत इस वर्ष के अंत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कई कार्यक्रमों और बैठकों की मेजबानी कर रहा है। देश ने नवंबर में बाली में अपने वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रभावशाली ब्लॉक G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट से प्राप्त जानकारी की जी20 विचार-विमर्श सहित विश्व स्तर पर स्वीकार्यता हो।' उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा 'ग्लोबल साउथ' की आवाज को प्रखर बनाया है। भारत ने 12-13 जनवरी, 2023 को एक विशिष्ट पहल के रूप में 'यूनिटी ऑफ वॉइस, यूनिटी ऑफ पर्पज'' विषय के तहत डिजिटल तरीके से दो दिवसीय विशेष सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें भारत सहित 'ग्लोबल साउथ के 125 देशों ने भाग लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!