Dark Mode
FIH Pro League 2024 के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान, हरमनप्रीत को मिली कमान

FIH Pro League 2024 के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान, हरमनप्रीत को मिली कमान

10 से 25 फरवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मैचों के लिए भारतीय 24 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। वहीं हरमनप्रीत सिंह को भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। बता दें कि, भुवनेश्वर चरण 10 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा जबकि राउरकेला चरण 19 से 25 फरवरी तक होगा। भारतीय टीम आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और आस्ट्रेलिया से दो दो बार खेलेंगी। पहला मैच 10 फरवरी को स्पेन से होगा। भारतीय टीम में स्ट्राइकर बॉबी धामी और गोलकीपर पवन नहीं हैं जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल थे।

गोलकीपिंग का जिम्मा पी आर श्रीजेश और कृशन बहादुर पाठक संभालेंगे। डिफेंस में हरमनप्रीत, अमित रोहिदास , जरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, सुमित , संजय, जुगराज सिंह और विष्णुकांत सिंह होंगे। मिडफील्ड में हार्दिक, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा और रबिचंद्र सिंह मोइरेंगथेम होंगे।

फॉरवर्ड पंक्ति में अनुभवी ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, आकाशदीप सिंह और अराइजीत सिंह हुंडर होंगे।
वहीं मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि, हमने सोच समझकर काफी संतुलित टीम चुनी है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। हमारा लक्ष्य एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना है। यह शीर्ष टीमों के खिलाफ खुद को आंकने का सुनहरा मौका है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!