Dark Mode
महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान

महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान

सफलता की कहानियां. दिव्यांग सोहनलाल का घर हुआ रोशन

पाली। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सपनों को साकार करने लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा “मंहगाई राहत कैंप एवं “प्रशासन गावों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जो इन परिवारों के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं।

पाली जिले के जैतारण उपखंड की ग्राम पंचायत कुडकी में ऐसे ही एक गरीब लाचार परिवार के जीवन में उजियारा लेकर आया है “महंगाई राहत कैंप“ एवं “प्रशासन गावों के संग शिविर। कुडकी निवासी श्री सोहनलाल पुत्र श्री भंवरु राम चौकीदार का एक पैर लगभग 10 साल पहले दुर्घटना में कट गया था। उनकी पत्नी जन्म से दृष्टिहीन है, एवं दो लडकियां व् एक लड़का है। श्री सोहनलाल अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी सक्षम नहीं है। घर पर बिजली सुविधा नहीं होने से परिवार अँधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर था।

ग्राम पंचायत कुडकी में आयोजित “महंगाई राहत कैंप एवं “प्रशासन गावों के संग शिविर के दौरान जिला कलेक्टर के निर्देश पर जोधपुर डिस्कॉम द्वारा लगभग 200 मीटर एलटी लाइन खीचकर बीपीएल श्रेणी में निशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी कर लाभार्थी श्री सोहनलाल के घर में उजियारा किया गया। साथ ही लाभार्थी श्री सोहनलाल को राज्य सरकार की अन्य सभी योजनाओं जैसे चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, पालनहार, विकलांग पेंशन, निशुल्क राशन, सस्ता गैस सिलेंडर आदि सभी योजनाओं का भी लाभ दिया गया। घर में उजियारा देख लाभार्थी श्री सोहनलाल की आँखे भर आई एवं पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार व समस्त विभागों के अधिकारियों को दिल की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट किया। इस परिवार की इस खुशी में श्रीमती दीप्ती शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली, श्रीमान श्याम सुन्दर विश्नोई उपखण्ड अधिकारी जैतारण, श्री शिवराज यादव सहायक अभियंता आजादपुर कालू, श्रीमती कमला गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत कुडकी आदि भी शामिल हुए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!