 
                        
        टांकावास मे आयोजित हुआ मंहगाई राहत शिविर
सावर । सावर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांकावास में आयोजित महंगाई राहत शिविर पूर्व चिकित्सा मंत्री एव विधायक रघु शर्मा की अगुवाई में आयोजित हुआ। टांकावास में आयोजित शिविर में लोगों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लिए पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। शिविर में टांकावास ग्राम पंचायत क्षेत्र की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
     पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ रघु शर्मा के मुख्य आथित्य व उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में टांकावास ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को महगांई से राहत पहुंचाने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया है। इसके तहत आमजन को 500 रूपए में सिलेण्डर, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा योजना के तहत मुफ्त फूड पैकेट, मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वालों को 25 दिन का अतिक्ति रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना में 125 दिन का कार्य का अवसर, प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रूपए सामाजिक सुरक्ष पेंशन तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत बढ़ोतरी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत 10 से बढ़ाकर 25 लाख रूपए का बीमा, दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 से बढ़कार 10 लाख रूपए का बीमा एवं कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंश के लिए प्रति पशु 40 हजार रूपए का बीमा कवर दिया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इसके अतरिक्त शिविर के साथ ही प्रशासन गांवों के संग शिविरों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी मौजूद रहे।   पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  गहलोत ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से राहत देने के लिए यह महा अभियान शुरू किया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। महंगाई राहत शिविर के दौरान डॉ रघु शर्मा ने मौके पर ही लोगो की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया। शिविर के दौरान टांकावास के ग्रामीणों ने डॉ रघु शर्मा,राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेंद्र भट्ट केकडी उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली,सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी,टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह उर्फ रोबिन सिंह शक्तावत,रायचंद बागड़ी का माल्यार्पण के साथ ही साफा पहनाकर स्वागत किया।स्वागत के दौरान स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया। शिविर का प्रबंधन सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सीताराम मीणा तहसीलदार रामराय मीणा के सानिध्य में रहा।शिविर में बिजली पानी चिकित्सा सार्वजनिक निर्माण विभाग महिला बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
     
                                                                        
                                                                    