Dark Mode
चेहरों पर मुस्कान ला रहे मंहगाई राहत कैम्प 10 योजनाओं में लाभ की मिल रही गारंटी

चेहरों पर मुस्कान ला रहे मंहगाई राहत कैम्प 10 योजनाओं में लाभ की मिल रही गारंटी

कोटा । मंहगाई राहत शिविर जरूरतमंद परिवारों ंको जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर चेहरों पर मुस्कान लाने का सबब बन रहे हैं। हर दिन सैंकडों परिवार योजनाओं से जुडकर इनके लाभों की गारंटी पा रहे हैं और राज्य सरकार को इस राहत के लिए बार-बार धन्यवाद दे रहे हैं। मंगलवार को सभी पंचायत समिति एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित किया गया।
मंगलवार को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने सुल्तानपुर क्षेत्र में सीमल्या एवं बमोरी में स्थाई शिविरों का दौरा किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए।
सास को 7 तो बहू को 4 योजनाओं के मिले गारंटी कार्ड-
कैथून नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प में मोहनी बाई का 7 योजनाओं में पंजीकरण किया गया। वह नरेगा में मजदूरी करती हैं। उनकी पुत्रवधू सुमनलता को भी शिविर में चार योजनाओं केेेे गारंटी कार्ड मिले। उन्हें 125 दिन के अतिरिक्त रोजगार का लाभ मिला तो वे मुस्करा उठीं, बोली, मजदूरी से ही गुजारा हो रहा है, ऐसे में ज्यादा काम मिलेगा तो बहुत सहारा लगेगा। मोहनी बाई को शिविर में चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री, फ्री राशन तथा  1000 रूपए पेंशन योजना के लाभ की गारंटी मिली। पुत्रवधू सुमनलता को कामधेनु पशुबीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में फ्री राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभ की गारंटी मिली। उन्हांेने व उनके पति हरीश ने कहा कि यह योजना गरीबों, जरूरतमंदों का भला कर रही है। ऐसी योजनाएं लाने वाली सरकार का बारम्बार धन्यवाद।
कृषक सीताबाई अब नौ योजनाओं के लाभ की हकदार-
सीता बाई पत्नी उदालाल कृषि और मजदूरी कार्य करती हैं। पंचायत समिति खैराबाद की ग्राम पंचायत धरनावद में आयोजित शिविर में उन्हें नौ योजनाओं में पंजीकृत कर गारंटी कार्ड सौंपे गए। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अलावा शिविर मंे दी जा रही अन्य सभी योजनाओं मंे लाभ की वे हकदार बनी। उपखण्ड अधिकारी कनिष्क कटारिया के हाथों गारंटी कार्ड पाकर सीता बाई मुस्करा उठीं और सरकार का धन्यवाद कहने लगी।
10 गारंटी कार्ड पाकर मुस्काए माधोलााल-
कैथून के वार्ड 6 के लिए ईदगाह चौक में लगे शिविर में पहुंचे किसान माधोलाल को अंदाजा नहीं था कि शिविर में दी जा रही सभी योजनाआंे का लाभ उनके परिवार को मिल जाएगा लेकिन वे सभी राहतदायी योजनाओं के पात्र पाए गए। जब उन्हें गारंटी कार्ड सौंपे गए तो उनका चेहरा खिल गया। उन्होंने सरकार का बार-बार शुक्रिया अदा किया।
पट्टे पाकर खिले चेहरे-
महंगाई राहत शिविरों के साथ चल रहे प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान में पट्टों का वितरण एवं विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत पडासल्या में प्रशासन गांव के संग अभियान में 51 पट्टे जारी किए गए तथा 30 पट्टों का पुर्नविधिमान्यकरण किया गया। साथ ही मनरेगा अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 63 आवेदन तैयार कराए गए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!