
नगर पालिका क्षेत्र में मंहगाई राहत शिविर 24 से शुरू होगे
पीपाड़ शहर . प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन-कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं फ्लेगशिप योजनाओ तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्यभर में आगामी 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार दिन में पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक अयोजन किया गया है। बैठक दौरान उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ व अधिशाषी अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा द्वारा उपस्थित पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधीयों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्व-निर्धारण प्रपत्र भरवाकर आमजन का रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है। वही बैठक दौरान पालिका अध्यक्ष समुदेवी सांखला ने भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहें शिविरों में आमजन को राहत पहुंचाने हेतु पार्षदों से अपील की गई है । बैठक दौरान राजस्व निरीक्षक अक्षय राजपुरोहित पार्षद मंसूर अली छीपा सत्यनारायण भाटी नरसिंह टाक नरेन्द्र कुमार शर्मा मुज्जफर खलिफा चांद मोहम्मद संतोष पंडित मोहनलाल सोनेल मो. मोहसिन गौरी मनोनित पार्षद अली हसन कुरैशी सोहनलाल सांखला जनप्रतिनिधी हनुमान भाटी ओमप्रकाश खीची मुरलीधर जीनगर के अलावा अन्य कर्मचारी व गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।
शहर के सभी वार्डो मे राहत शिविर लगेगे।
अधिशाषी अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में दो जगह स्थाई शिविर लगाये जाएंगे जिसमें नगर पालिका कार्यालय पुराना व जिला अस्पताल परिसर शामिल है इसके अलावा वार्डवार शिविर आयोजित होगे जिसमें दिनांक 24 व 25 अप्रेल को वार्ड सं. 01 रा.उ.मा.वि. सांखलो का बेरा, 26 व 27 अप्रेल को वार्ड सं. 02 रा.उ.मा.वि. सांखलो का बेरा,28 अप्रेल व 01 मई को वार्ड सं. 03 सेठ रामरख मालानी रा.उ.मा.वि., 02 व 03 मई को वार्ड सं. 04 व 05 सुगनी देवी पुखराज मुणोत रा.उ.मा.वि.नं. 02, 04 व 05 मई को वार्ड सं. 06 व 07, 08 व 09 मई को वार्ड सं. 08 रा.उ.प्रा.वि. मयावाला बोदला बेरा,10 व 11 मई को वार्ड सं. 09 शांति बाल विद्यालय के पास, 12 व 15 मई को वार्ड सं. 10 व 11 सेठ रामरख मालानी रा.उ.मा.वि.,16 व 17 मई को वार्ड सं. 12 व 13 तुलसी बाल उ.प्रा.वि, 18 व 19 मई को वार्ड सं. 14 व 15 रा.उ.मा.संस्कृत विद्यालय, 23 व 24 मई को वार्ड सं. 16 व 18 जेडी पब्लिक विद्यालय, 25 व 26 मई को वार्ड सं. 17 रा.प्रा.वि. भोमाजी का बेरा, 29 व 30 मई को वार्ड सं. 19 आर्य समाज भवन, 31 मई व 01 जून को वार्ड सं. 20 व 21 आर्य समाज भवन,02 व 05 जून को वार्ड सं. 22 व 23 को वार्ड सं. 24 कार्यालय नगर पालिका, पीपाड़ शहर, 08 व 09 जून को वार्ड सं. 24 कार्यालय नगर पालिका, पीपाड़ शहर, 12 व 13 जून को वार्ड सं. 27 अंबेडकर भवन इन्दिरा कॉलोनी, 14 व 15 जून को वार्ड सं. 28 आर्य समाज भवन, 16 व 19 जून को वार्ड सं. 29 एक्सीलेण्ड विद्यालय, 20 व 21 जून को वार्ड सं. 30 व 33 रा.उ.प्रा.वि. गिदावतों का बेरा, 22 व 23 जून को वार्ड सं. 31 व 32 अंबेडकर भवन इन्दिरा कॉलोनी, 26 व 27 जून को वार्ड सं. 34 रा.उ.मा.वि. उचियाड़ा बेरा व 28 व 30 जून को वार्ड सं. 35 कृषि मंडी परिसर में शिविर आयोजित किये जाएंगे।