 
                        
        महंगाई राहत गारंटी कार्ड व पट्टे वितरित किए गए
शाहपुरा . महंगाई राहत केम्प व प्रशासन गांवो के संग अभियान ग्राम पंचायत प्रतापपुरा,बोरडा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महंगाई राहत गारन्टी कार्ड ओर पट्टे वितरित किये जिसमे नायाब तहसीलदार गेगाराम मीणा,नायाब तहसीलदार रामप्रसाद जी, पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर,प्रधान माया देवी जाट,अतिरिक्त विकाश अधिकारी मिश्रीलाल कोली,सरपंच प्रतापपूरा भूरीदेवी गाडरी ,बोरडा सरपंच निम्बाराम भील,उपसरपंच जगदीश जाट,रामेश्वर सौलंकी,मुराद खा, प्रतापपूरा जीएसएस अध्यक्ष सावरा गाडरी,दिनमोहम्मद, अजीज मोहम्मद,रामप्रसाद बावरी,रामस्वरुप गुर्जर,अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे
 
                                                                        
                                                                    