झमाझम बारिश से तालाब में हुई पानी की आवक
सरवाड़ . सरवाड़ उपखंड़ के कई गांवो में रविवार को हुई झमाझम बारिश से तालाबो में पानी की आवक हुई। बारिश से पिछले दो दिनो से जारी तेज उमस से लोगो को राहत मिली। रविवार को सुबह से ही तेज उमस जारी थी। दौपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छाए ओर तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई जो करीब 1 घंटे तक चली। बारिश से सब्जी मण्डी, चमन चौराहा, बैंक गली, सांपला गेट, नाथ मोहल्लाा, खीरिया गेट सहित कस्बे में पानी ही पानी हो गया। तेज बारिश से कस्बे के सिन्दूर सागर, शिव सागर सहित तालाब, सरोवर में पानी की आवक हुई।