नये फलदार बगीचे स्थापित पर देय सुविधाओं की दी जानकारी
भोपालगढ़ . कृषि-उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कृषि क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान कृषि उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी मौके पर किसानों को दी।
सहायक कृषि अधिकारी उद्यान रफीक अहमद कुरैशी ने कहा कि खेतीं का उपलब्ध सिचांई जल का कुशलतम उपयोग कर नवीन बगीचा को स्थापित किया जा सकता है।बागवानी खेतीं के लिए सिचांई जल व खेत की मिट्टी की जाचं करवा कर बागवानी खेतीं को महत्व दिया जा सकता है।फसल के साथ-साथ बागवानी खेतीं से भी खेतीं आय का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।फलदार खेतीं में बेर,अनार व नवाचार में खजुर इत्यादि का बगीचा स्थापित किया जा सकता हैं।इन योजना में देय सुविधाएं है।किसान इस योजना में लाभान्वित के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
नेवरा रोड़ के प्रगतिशील किसान गोरधनराम ने बताया कि मैं जैविक खेती को भी प्राथमिकता देता हुं इसके साथ ही पौधशाला में विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार कर भी किसानों को उपलब्ध कराता हूं।पौधरोपण का उपयुक्त समय है पौधरोपण कार्य को महत्व देना चाहिये।इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक अकबर बोरून्दिया सहित कई किसान उपस्थित थे।