महिलाओं को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
चूरू। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में चल रहे मरू उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वार्ड नं 30 के आगनबाडी केंद्र पर वार्ड की महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान केन्द्र प्रबन्धक मंजू दहिया ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी। साथ ही विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप केंद्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181, सखी केन्द्र नम्बर 01562-250919 की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में परामर्शदाता सुमन चौधरी, रौशनी, रमा पुरोहित, कार्यकर्ता नीलम पारिक, सहायिका ममता सैनी उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि जिले में महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा “राजस्थान मरू उड़ान“ कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं।