
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दौरान दी जानकारी
धौलपुर। टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, ग्राम पंचायत निमखेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निमखेडा में आज टी. बी. जागरूकता के बारे में बताया गया, जिसमे प्रधानाचार्य, स्टाफ गण, ग्राम वासी एवं विद्यार्थियों को टीबी से बचाव, उपचार, एवं सावधानियां जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा टी.बी. उन्मूलन के लिए चलाई जा रही विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई गई तथा वरिष्ठ क्षय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा निक्षय पोषण योजना प्रथम सूचना प्रदाता स्कीम एवं ट्रीटमेंट सपोर्टर स्कीम के बारे में बताया जन जागरूकता के लिए लोगो को टी. बी. से संबंधित भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। चिकित्सा विभाग से एसटीएलएस महेन्द्र परमार, कमल बाथम, सीएचओ ज्योति, एएनएम मंजरी एवम् आशा सहयोगिनी आदि द्वारा टीबी मुक्त निमखेड़ा ग्राम पंचायत मे टी बी के मरीज खोज अभियान में सुचारू रूप से संचलित किया।