 
                        
        इनरव्हील क्लब ने न्यू मेडिकल कॉलेज में बांटे कम्बल
कोटा। जनसेवा को समर्पित इनरव्हील क्लब ने वर्ष 01 जनवरी 2024 को अपने 100 वर्ष पूर्ण कर लिए है। इसवर्ष को इनरव्हील द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा और वर्ष पर्यन्त सेवा कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में नववर्ष पर न्यू मेडिकल कॉलेज में 40 कम्बल भेंट किए गए। क्लब की अध्यक्ष मंजू बंसल,सचिव पश्मीना मित्तल ने बताया कि नववर्ष के प्रथम प्रोजेक्ट व शताब्दी वर्ष सेवा कार्य के श्रृंखला में न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में ऑर्थोपेडिक विभाग के अधीक्षक और एचओडी डॉ. आर पी मीना को मरीजों हेतु 40 कंबल भेंट किए। मीना ने क्लब के सेवा कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। पूर्व अध्यक्ष सावित्री खंडेलवाल व नीना जैन का विशेष सहयोग रहा।
 
                                                                        
                                                                    