Dark Mode
वीसी के माध्यम से दिये एसडीएम व विकास अधिकारियों को दिये निर्देश

वीसी के माध्यम से दिये एसडीएम व विकास अधिकारियों को दिये निर्देश

दौसा । जिला कलक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एवं शहरी क्षेत्र में अवार्ड स्तर पर शिविर आयोजित करवाने के लिये कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करे।

उन्होने कहा कि आयोजित शिविर दो दिन संचालित होगा। इसके लिये आमजन के लिये छाया,पानी की पुख्ता व्यवस्थाये करावे तथा सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की स्टाल लगाकर विभाग की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करवाने के लिये आवेदन तैयार करवाने हेतु ड्रयूटी लगावे। इसके अलावा जिला, ब्लॉक एवं पंचायत समिति मुख्यालयों व बडे बडे कस्बों में स्थायी शिविर लगाने के लिये भी कार्य योजना तैयार करावे। उन्हहोने कहा कि आमजन व वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने तथा उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की है। महंगाई राहत कैंपों के आयोजन से इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!