अंतर-सदनीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन 12 मई को
पिलानी. बिरला शिशु विहार मे अंतर-सदनीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन 12 मई को सुबह 10.30 किया जाएगा | जिसके मुख्य अतिथि राजू लाल चौधरी उप-अधीक्षक (आरपीएस) जयपुर और अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी होगे |
प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने बताया कि इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे गांधी, टैगोर, रमन और सुभाष सदन के कुल 50 छात्र-छात्राये हिस्सा लेगे | सभी विजयेताओ को अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया जाएगा |
खेल संबंधित गतिविधियों मे अव्वल आने वाले सदनों और छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र, मैडल और ट्राफी प्रदान की की जाएगी |
प्रतियोगिता संयोजक बिजेन्द्र सिंह शेखावत और दिव्या मुद्गल ने बताया कि इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता मे अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा |