 
                        
        स्नातक पार्ट प्रथम का आंतरिक मुल्यांकन कार्य 4 दिसम्बर से शुरू
बहरोड़। राजकीय महाविद्यालय बहरोड़ में स्नातक पार्ट प्रथम का आंतरिक मुल्यांकन कार्य 4 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। महाविद्यालय के आंतरिक परीक्षा समिति संयोजक डा. विनय सिंह यादव ने बताया कि राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के आदेशानुसार इस महाविद्यालय में इस महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों का आंतरिक मुल्यांकन परीक्षा 4 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक दोपहर 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। जिसकी समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर अंकित है। प्राचार्य डा. डी.के. सिंह ने बताया कि सभी नियमित विद्यार्थी समय सारणी के अनुसार आंतरिक मुल्यांकन परीक्षा हेतु उपस्थित होवें। अनुपस्थित रहने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।
 
                                                                        
                                                                    