
अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल की बैठक सम्पन्न
टोंक। अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल जिला शाखा टोंक एवं ब्लॉक टोंक महिला मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष रेखा जाजू की अध्यक्षता में महिलाओं की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 10 सितम्बर को होने वाले मैराथन व 17 सितंबर को जयपुर होने वाली महापंचायत के बारे में महिलाओं को जागरूक कर सभी को जयपुर चलने के लिए प्रेरित किया गया। जिला मंत्री अंजली गुप्ता ने बताया कि जयपुर होने वाली महापंचायत को लेकर वैश्य समाज की महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष अंजली शेखावाटिया ने महिलाओं को वैश्य समाज द्वारा रखे गए ड्रेस कोड के बारे में बताया। साथ ही जिला सांस्कृतिक मंत्री पूजा मूंदड़ा द्वारा महिलाओं को रोचक गेम खिलाए गए। जिला कोषाध्यक्ष मंजू गर्ग ने सभी का स्वागत दुपट्टे ओढ़ाकर किया। सभी विजेताओं को जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। बैठक में उमा मूंदड़ा, हेमलता तोषनीवाल, जुली मूंदड़ा, अंजू विजय, शिक्षा विजय, गीता विजय, मंजू गांधी, भारती विजय, मंजू विजय, सारिका जैन, संगीता जैन, संगीता बिलासपुरिया, सुनीता जैन, मंजू गर्ग, भगवती मंगल, सीता सिंघल, ममता गर्ग, किरण भगत, आशा भगत एवं कमलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रही।