Dark Mode
ईरान बोला – इस्लामी देशों की साझा कार्रवाई ही इजराइल को रोक सकती है

ईरान बोला – इस्लामी देशों की साझा कार्रवाई ही इजराइल को रोक सकती है

तेहरान। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने कतर की शूरा परिषद के अध्यक्ष को दिए एक संदेश में कहा कि इस्लामी जगत की समन्वित और एकजुट रहकर की जाने वाली कार्रवाई ही इजराइल के "गैरजिम्मेदाराना व्यवहार" का मुकाबला करने का एकमात्र प्रभावी तरीका है। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद कलीबाफ की यह टिप्पणी कतर की राजधानी दोहा स्थित हमास नेतृत्व मुख्यालय पर इजराइली हवाई हमलों के बाद आई है। कलीबाफ ने हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और राजकीय आतंकवाद बताया। उन्होंने पश्चिमी देशाें के समर्थन में इजराइल यह हमला कर क्षेत्र में हिंसा, संकट और अस्थिरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। दोहराया कि ईरानी संसद क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए इजराइल का मुकाबला करने में कतर के साथ सहयोग काे मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाद में उन्होंने साेशल मीडिया एक्स पर कहा कि दोहा पर इजराइली हमलों ने यह दिखा दिया है कि किसी भी देश के लिए अमेरिका की सुरक्षा गारंटी "बेकार" है। उल्लेखनीय है कि इजराइल के इस नए हमले ने अरब जगत के राजनीतिक और सत्तारूढ़ हलकों को हिलाकर रख दिया है। इससे विशेषताैर पर फारस की खाड़ी के उन अरब देशाे में भी खाैफ है जाे मानते थे कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों की मेजबानी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बड़ी मात्रा में धन का निवेश उन्हें इजराइल द्वारा फैलाई जा रही हिंसा से बचाए रखेगा। कतर पश्चिम एशिया में सबसे बड़े अमेरिकी अड्डे की मेजबानी करता है। साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की क्षेत्र यात्रा के दौरान कतर ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड निवेश की पेशकश करके उसके साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश की थी। दूसरी ओर, अमेरिका का कहना है कि उसे इज़राइल के दोहा पर हमला करने की योजना के बारे में काेई जानकारी नहीं थी, लेकिन इस दावे को दुनिया भर के विश्लेषकों ने खारिज कर दिया है और कुछ अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ईंधन भरने वाले विमानों ने मंगलवार को इजराइली वायु सेना के विमानाें में ईंधन भरने के प्रयासों में सहयोग दिया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!