आईआरएस अधिकारी सोनी को गुजरात रत्न अवार्ड से नवाजा
सोजत। निकटवर्ती ग्राम मेलावास गांव के दबंग आईआरएस अधिकारी एडिशनल कमिश्नर गुजरात घनश्याम सोनी को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी जन्मभूमि मेलावास को राजस्थान और सम्पूर्ण भारतवर्ष में मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड फाउंडेशन और अवेयरनेस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुजरात रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में सूरत नवसारी सांसद सीआर पाटिल गणमान्यों की उपस्थिति में उन्हें ये सम्मान दिया गया। सोनी अधिकारी बनने के बाद भी भामाशाहों व ग्रामीण युवाओं की टीम को प्रेरित कर उनकी जन्मस्थली गांव मेलावास को स्वच्छ भारत अभियान , पौधरोपण , ग्रीन वैली , सौर ऊर्जा , सीसीटीवी कैमरा , आर ओ प्लांट सहित कई विकास के कार्य करवाकर इस गांव को देशभर में एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस अवसर पर जवरीलाल कुकरा , देवराज धुपड , केवलचन्द तोषावड , सम्पत राज खजवाणिया , सोजत के समाजसेवी महेश सोनी , घेवर गहलोत एडवोकेट , जयनारायण मोसुण , जसोदा कंवर जागरवाल आदि ने खुशी जाहिर की।