16 जनवरी 2024 तक ई-केवाईसी अपडेट अनिवार्य रूप से करवाना जरूरी
लाडनूं। तहसीलदार सुरेन्द्र भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी 16 वीं किश्त के संबंध में भारत सरकार के निर्देशानुसार कृषकों को लाभान्वित करने हेतु ई-केवाईसी, बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं Direct Benificiary Transfer (DBT) के लिए ENABLE करवाना अनिवार्य है, जिसके अभाव में कृषकों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। लाभार्थी अपने नजदीकी ई मित्र कियोस्क से ओटीपी द्वारा ई-केवाईसी करवा सकते हैं तथा पीएम किसान मोबाईल ऐप द्वारा फेस आधारित ई-केवाईसी स्वयं आसानी से कर सकते हैं l वंचित कृषकों को योजना से जोड़ने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सेचुरेशन कैम्प आयोजित किये जा रहें हैं, जहां पर 16 जनवरी 2024 तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी के अभाव में कृषकों को आगामी 16 वीं किश्त के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। वर्तमान में तहसील क्षेत्र में ई-केवाईसी से 5786 लाभार्थी शेष है। शेष लाभार्थियों द्वारा 16 जनवरी 2024 तक ई-केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में आगामी 16 वीं किश्त उनके खातों में नहीं आएगी।