सुमेरपुर। समाज सेवी अनिल जैन लगातार दूसरी बार महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन बने। महावीर इंटरनेशनल केंद्रीय नेर्तत्व अपैक्स द्वारा अनिल जैन को वर्ष 2023-25 के लिए जालोर,सिरोही जॉन का चेयरमैन बनाया गया। वर्ष 2021-23में भी सफलता पूर्वक जॉन का नेतृत्व किया। अनिल जैन पुर्व में महावीर इंटरनेशनल के ,गवर्नर कॉउन्सिल मेंबर, महावीर इंटरनेशनल फेलो,एवं महावीर इंटरनेशनल शिवगंज,सुमेरपुर के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके है।इसके अलावा लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर के अध्यक्ष,लायंस क्लब जोन चेयरमैन व भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी में नेतृत्व प्रदान कर चुके है। राजमल एस जैन, गणेश विश्वकर्मा,आदि समाज सेवी से जुड़कर नर सेवा नारायण सेवा में कई आयाम स्थापित किये। जैन ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल 47 वर्षो से निरंतर कार्यरत है एवं किसी भी धर्म, जाती,पंथ ओर मान्यताओ से परे प्राणिमात्र की सेवा में समर्पित संस्था है।एवं विभिन्न प्रोजेक्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्कील डेवेलपमेंट, नारी शशक्तिकरण, बाल विकास, आदि को सफलता पूर्वक संचालित कर निस्वार्थ सेवा का पर्याय बन गई है। जैन सभी केंद्रों से विचार विमर्श कर शीघ्र ही जॉन सचिव, जॉन कोषाध्यक्ष संभागीय समन्यवक आदि पदों की न्युक्ति करेंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जे के रांका जी 1 अप्रैल को अनिल जैन अन्य पदाधिकारीयो को शपथ दिलायेंगे। सी ऐ पंकज घोड़ावत सचिव।