Dark Mode
जैसलमेर: फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा

जैसलमेर: फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा

समयबद्ध क्रियान्वयन, प्रभावी मॉनिटरिंग एवं जनहित सर्वाेपरि रखने के निर्देश, प्रत्येक बजट घोषणा एवं योजना का प्रभाव धरातल पर स्पष्ट रूप से हो परिलक्षित - प्रभारी मंत्री

जैसलमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनसेवा राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा प्रत्येक बजट घोषणा एवं योजना का प्रभाव धरातल पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित होना चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का नियत समय-सीमा में, गुणवत्ता के साथ एवं पूर्ण पारदर्शिता से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर की लापरवाही, देरी अथवा शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति, वर्ष 2025-26 की घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन प्रकरणों, तथा जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की बिंदुवार एवं तथ्यात्मक समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत एवं चिकित्सा विभागों की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं से किसी भी स्थिति में वंचित न रखा जाए।
जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार विद्युत विभाग को जिले में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए पीएचसी, सीएचसी एवं जिला अस्पतालों में संसाधनों, उपकरणों एवं सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने लंबित स्वीकृतियों के तत्काल निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा समस्त आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

पर्यटन विकास पर जोर
पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री खींवसर ने कहा कि जैसलमेर जिले की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पहचान को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाए तथा नवीन गतिविधियों एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के माध्यम से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में और सशक्त बनाया जाए।

निरंतर मॉनिटरिंग की व्यवस्था
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि जिले में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित, समयबद्ध एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। साप्ताहिक समीक्षा बैठकों के माध्यम से प्रगति का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

ये रहे उपस्थित
बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर सक्षम गोयल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने बजट घोषणा 2024-2025 एवं 2025-2026 में अब तक की गई अनुपालना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक के प्रारम्भ में जिला प्रभारी मंत्री को जिला कलक्टर ने पंच गौरव के तहत जाल का पौधा भेंट किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!