
जैसलमेर : उपखंड अधिकारी भणियाणा ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
- जलभराव और डायवर्जन चैनल निर्माण कार्यों लिया जायजा, अवरोध हटाने के दिए निर्देश
जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी भणियाणा महेश चंद्र मान ने रविवार को बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रातडिया की रतिया नाडा में जलभराव की स्थिति का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने भूरासर गांव में प्रारंभ हो रहे डायवर्जन चैनल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, दिशा और बहाव के सुचारू संचालन की तकनीकी व्यवस्था का अवलोकन करते हुए कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, फलसूंड क्षेत्र में लिक नदी पर बन रहे डायवर्जन चैनल का भी उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य की गति तेज करने और अवरोधों को दूर करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने उपखंड क्षेत्र में संभावित डूब क्षेत्र राटेरिया नाडा, फुलसर गांव एवं फलसूंड में लिक नदी के संपूर्ण बहाव क्षेत्र का गहन निरीक्षण कर जहां जहां जल प्रवाह में अवरोध पाए गए, वहां ग्राम विकास अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए अवरोध हटाने के निर्देश प्रदान किए।