
जैसलमेर : टीबी मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों का करें सफल क्रियान्वयनए
- बीसीएमओ कार्यक्षेत्र में विभागीय कार्यक्रमों की करें प्रभावी मॉनिटरिंगए
- चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य सूचकांको में सुधार के करें सार्थक प्रयास . जिला कलक्टर
जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निर्धारित समस्त गतिविधियों का समय पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टीबी की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुरूप बलगम के नमूनो की जांच सुनिश्चित करनेए एसीएफ सर्वे समय पर पूर्ण करने एवं निक्षय आई डी बनवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियो को गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की शत् प्रतिशत ई.केवाईसी एएनएम एवं आशा सहयोगनियों के माध्यम से करवाने के लिए भी निर्देशित किया। जिला कलक्टर सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को सेक्टर बैठकों में उपस्थित होकर आशाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम के साथ समस्त स्वास्थ्य सूचकांकों पर विस्तृत चर्चा कर प्रगति में अपेक्षित बेहतर ढंग से सुधार लाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने एएनसी पंजीकरणए 12 सप्ताह एएनसीए टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को अविलंब सूचकांको में सुधार के लिए कार्य योजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को शत्. प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवानेए मिसिंग डिलीवरी एवं घरेलू प्रसव पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गर्भवती महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई मां.वाउचर योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अंतर्गत मरीजों को लाभान्वित करने एवं अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं का कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनाए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजनाए मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजनाए एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रमए परिवार कल्याण कार्यक्रम व जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।