जयंती माली बने टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष
सिरोही। आज माली समाज छात्रावास में क्रिक्रेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व समिति से कमेटी गठित की गई कमेटी में अध्यक्ष पद श्री जयंतीलाल माली भाटकड़ा को नियुक्त किया गया अन्य पदाधिकारी भी सर्व समिति से घोषित किए गए जिसमें संरक्षक छगनलाल शंकर जी माली उपाध्यक्ष नीरव माली सचिव जयंतीलाल माली कृष्णापुरी कोषाध्यक्ष भूपेंद्र माली सह-कोषाध्यक्ष हितेश माली बनाए गए हैं और सर्व समिति से निर्णय लिया गया है और कमिटी सदस्य के रूप मै धनराज माली, अश्विन माली, ललित माली, श्रवण माली, दिनेश j माली, राजेश माली, विक्रम D माली, भावेश माली, प्रकाश माली, मनीष माली, कमलेश माली, सागर माली, मनोज माली, किशन माली, जसवंत माली, विनोद माली, गौतम माली, दीपक माली ! आगामी 28,29,30 और 31 दिसंबर को माली समाज का खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा जिसमें रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, क्रिकेट एवं महिला क्रिकेट खेल का आयोजन होगा इस मौके पर समाज के सभी युवाओं ने एक राय होकर आयोजन को सफल बनाने का बिड़ा उठाया एवं माली समाज के विभिन्न पदाधिकारी और संगठन के विभिन्न युवा कार्यकर्ताओं को आगामी बैठक में और नई जिम्मेदारी सौपी जाएगी जाएगी और इस आयोजन को लेकर युवाओं में बड़ा जोश एवं उमंग है!