
झालावाड़ : जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक हुई सम्पन्न
झालावाड़। जून 2025 तिमाही की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा सभी बैंको के वार्षिक साख योजना, सीडी अनुपात की समीक्षा की गई तथा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जिला अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान सभी सरकारी योजनाओं के प्रकरणों की बैंक वार समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों के सकारात्मक निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों द्वारा झालावाड़ जिले की वर्ष 2025-26 की वार्षिक साख योजना की 6,357 करोड़ की पुस्तक का विमोचन किया गया। बैठक के दौरान रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जिला अग्रणी अधिकारी मृदुला महेश्वरी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख गौरव त्यागी, राजस्थान ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस. एन. जी बैरवा, अग्रणी बैंक प्रबंधक महेश सिसोदिया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक वासुदेव मीणा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।