Dark Mode
जियो फाइनेंशियल में लगातार तीसरे दिन लोअर-सर्किट

जियो फाइनेंशियल में लगातार तीसरे दिन लोअर-सर्किट

कंपनी का शेयर 5% गिरकर ₹224 पर आया, ₹23,000 करोड़ कम हुआ मार्केट कैप


मुंबई . जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर में आज यानी बुधवार (23 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। कंपनी का शेयर 5% की गिरावट के साथ 224.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। JFS की लिस्टिंग 21 अगस्त को हुई थी, तब से ही कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा हुआ है। इस वजह से तीन दिन में कंपनी का शेयर 15% गिरा है। गुरुवार को भी JFS के शेयर में लोअर सर्किट रहता है तो इंडेक्स से इसके बाहर जाने की तारीख अगले तीन दिनों के लिए टल जाएगी। वहीं लगातार तीन दिनों के लोअर सर्किट की वजह से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 23 हजार करोड़ रुपए कम हो गया है।
BSE के नोट के मुताबिक, JFS का शेयर लिस्टिंग के शुरुआती दो दिनों तक लोअर सर्किट पर रहता है तो ये शेयर सभी S&P BSE इंडेक्स से 29 अगस्त को बाहर हो जाएगा। वहीं कंपनी के शेयर में अगर दो और दिन लोअर सर्किट लगा रहा, तो इंडेक्स से बाहर होने की तारीख अगले तीन दिनों के लिए टाल दी जाएगी।
BSE पर ₹265 और NSE पर ₹262 पर लिस्ट हुआ था JFS का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 2 दिन पहले यानी सोमवार (21 अगस्त) को BSE 265 रुपए और NSE पर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद पहले दिन ही कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, NSE पर भी इसका शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ था।
इसके बाद दूसरे दिन बुधवार (22 अगस्त) को भी कंपनी का शेयर 5% की गिरावट के साथ 239.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर यह 5% के लोअर सर्किट के साथ 236.45 रुपए पर बंद हुआ था।
तीन दिन में कंपनी का मार्केट कैप ₹23,000 करोड़ कम हुआ
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में लगातार गिरावट की वजह से इसका मार्केट कैप भी गिरा है। आज कंपनी के मार्केट कैप में 7,496.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। वहीं बीते दो दिन में कंपनी का मार्केट कैप 15,000 करोड़ रुपए से ज्यादा गिरा था। इस हिसाब से तीन दिन में कंपनी के मार्केट कैप में टोटल 23,000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.43 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में JFS के शेयर मिले थे
19 जुलाई के कारोबारी दिन के अंत में जिन-जिन शेयरहोल्डर्स के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स थे, उन्हें 1:1 के रेश्यो में जियो फाइनेंशियल के शेयर मिले थे। उदाहरण के लिए यदि किसी निवेशक के पास RIL के 100 शेयर थे, तो उसे JFS के 100 शेयर दिए गए थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!