Dark Mode
जोधपुर : बलवंत खींवसरा सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत

जोधपुर : बलवंत खींवसरा सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत

जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति, जोधपुर की वार्षिक आम सभा पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें बलवंत खींवसरा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवकार महामंत्र पश्चात् प्रारंभ हुई समिति की वार्षिक आम सभा में एजेण्डानुरूप कोषाध्यक्ष महेंद्र कोचर मेहता ने सत्र 2024-25 के आय-व्यय का ब्यौरा व सचिव धीरज कुमार रांका ने वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने सहर्ष ध्वनि से पारित किया। सत्र 2025-26 के चुनाव हेतु चर्चा एवं निर्णय एजेण्डा पर समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा से पूर्व उपाध्यक्ष बलवंत खींवसरा का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया जिसे सुरेंद्र नन्दावत ने समर्थन किया। आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श कर व समिति केे प्रति एकजुटता दिखाते हुए सत्र 2025-26 के कार्यकाल हेतु समिति के वरिष्ठ सदस्य कानराज मोहनोत ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु बलवंत खींवसरा के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने नव मनोनीत अध्यक्ष का माला एवं जैन दुपट्टा पहनाकर बधाईयां प्रेषित की। नव मनोनीत अध्यक्ष खींवसरा ने शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करने की बात कही, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान का और अधिक सौन्दर्यकरण किया जायेगा तथा वर्ष भर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस, विश्व मैत्री दिवस, रक्तदान, सेवा कार्य, समाज एवं जनहित कार्यो के अलावा अन्य कार्यक्रम सुचारू रूप से सभी सदस्यों व विशेष रूप से युवाओं की टीम के सहयोग से पूर्ण किये जायेंगे।   वार्षिक आम सभा में दलपतराज सिंघवी, आलोक चैरडिया, राकेश सुराणा, गौतम कटारिया, पुनित कागोत, मनोज मेहता, राजेंद्र जैन, नीरज सामसुखा, रौनक कर्णावट, संजय पारख, चंद्रेश भंडारी, मनोज जैन, कैलाश मेहता, विरेंद्र कुमार सिंघवी, पूरण नाहर, खुश सिंघवी, जितेंद्र कोटडिया, रूचित लुंकड, आकाश चैपडा, अजीत मेहता, शुभम पटवा, शैलेश कोठारी, चंदे्रश लोढा, धवल कोठारी, अजय भ्ंाडारी, देव लोढा, अमित सिंघवी, महावीर जैन, प्रणय जैन, प्रतीक तातेड, अभिषेक पटवा, रवि कर्णावट सहित समिति के समस्त सदस्य मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!