
जोधपुर इंटरनेशनल सर्किट का परिणाम
जोधपुर । जोधपुर स्थापना दिवस पर 12 मई को जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी एवं ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के संयुक्त तत्वाधान में फोटो एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन महिला पीजी महाविद्यालय कायलाना रोड पर किया जाएगा इस प्रदर्शनी में जोधपुर इंटरनेशनल सर्किट 2023 प्रतियोगिता में चयनित फोटो का स्लाइड शो होगा। सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि स्व. सैयद मेहर अब्बासी की स्मृति मे आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी के लिए कोई भी व्यक्ति 8 गुना 12 से लेकर 12 गुना 18 साईज तक की फोटो दे सकता है यह फोटो जालोरी गेट पुलिस चौकी के सामने स्थित ज्ञानेंद्र व्यास के पास जमा करवा सकते हैं। व्यास ने बताया कि जोधपुर इंटरनेशनल सर्किट का परिणाम इसी दिन घोषित किया जाएगा। इस सर्किट में भारत के अलावा होंगकोंग,तुर्की,ताईवान, जर्मनी, इंडोनेशिया, स्वीट्जरलैंड, इटली,स्पेन,वियतनाम,ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड, साऊथ कोरिया चाईना,कनाडा के छायाकारों ने भाग लिया। कुल 298 अवार्ड के लिए हुई जंजिग में भारत से सुधीर सक्सेना, शिवजी जोशी,एडेला लाल रुस रोमानिया,बरदारा जेनकिन इंग्लैंड,अंडरटोडेरामो इटली, मोहम्मद अरफान दुबई, डॉ वेंडी एलार्ड इंग्लैंड, ब्रायन हूपर आयरलैंड,
रिहा बिलेर टकी, पाडुला बंडारा, श्रीलंका, सुश्री बुकेट ओज़ाते साइप्रस, सिलवाना रिटर जर्मनी, निर्णायक थे। ईस्टर्न फाउंडेशन के प्रदीप्तोदास ने बताया कि आर्ट प्रदर्शनी के लिए (पेंटिंग ड्राइंग व ग्राफिक्स) के लिए प्रविष्ठियां 6 से 10 मई तक प्लॉट नंबर 146 मोहिनी योग कला संस्थान श्री कृष्ण नगर 23 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पर जमा करा सकते हैं। कृतियां दो गुना ढाई साइज में दे सकते हैं फोटो व पेंटिंग की के पीछे कलाकार अपना नाम शीर्षक और श्रेणी भी लिखें। सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए जाएंग