
जोधपुर : जम्मूतवी एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव शुक्रवार से
जोधपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस का उत्तर पश्चिम रेलवे के गोटन रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 19223,साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 जुलाई शुक्रवार से गोटन रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन रात्रि 8.10 बजे आगमन व 8.12 बजे प्रस्थान करेगी,जबकि वापसी में ट्रेन 19224,जम्मूतवी-साबरमती सोमनाथ एक्सप्रेस 5 जुलाई शनिवार से गोटन रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 3.23 बजे आगमन व 3.25 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है तथा अन्य स्टेशनों से इसका संचालन समय व ठहराव पूर्व निर्धारित रहेंगे।