जोधपुर: सांसद खेल महोत्सव–2025 का जोधपुर में धूमधाम से आगाज़
जोधपुर। जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आज सांसद खेल महोत्सव–2025 का ग्रामीण स्तर पर भव्य और रंगारंग शुभारंभ हुआ। जोधपुर के आउ, बाप, बापिणी, लोहावट, देचू, फलोदी, घंटियाली, बालेसर, सेखाला, चामू, शेरगढ़, लूणी, धवा, केरू तथा पोकरण के सांकड़ा, नाचना और भणियाणा ब्लॉकों में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। पूरे क्षेत्र में खेल का उत्साह, युवा ऊर्जा और जनसहभागिता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पुरुष एवं महिला प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। मैदानों पर पारम्परिक खेलों का विशेष आकर्षण रहा—बोरी रेस, लेमन स्पून रेस और गिल्ली-डंडा में बच्चों से लेकर बड़ों तक में जबरदस्त रोमांच दिखाई दिया। वहीं कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबलों में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों की रणनीतियों का शानदार मेल दर्शकों को रोमांचित कर गया। इस महोत्सव ने ग्रामीण प्रतिभाओं—विशेषकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया है। गांवों में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल के साथ-साथ सामाजिक एकता और उत्सव की झलक साफ दिखाई दी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विज़न “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” तथा “हिट इंडिया–फिट इंडिया” के अनुरूप आयोजित यह महोत्सव ग्रामीण भारत की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच बन रहा है। खेलों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए आयाम स्थापित करने के अवसर मिलेंगे। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 100, 200, 400, 800 एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रतिभागियों ने पूरी ताकत और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिसके चलते कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हर गांव खेले—हर युवा आगे बढ़े’ की भावना के साथ यह महोत्सव ग्रामीण भारत की खेल संस्कृति को नई दिशा देता दिखाई दे रहा है। जोधपुर क्षेत्र अब खेल उत्कृष्टता की नई कहानी लिखने को तै