Dark Mode
जोधपुर: कुलगुरु के आश्वासन के बाद एनएसयूआई का धरना समाप्त

जोधपुर: कुलगुरु के आश्वासन के बाद एनएसयूआई का धरना समाप्त

जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में कथित अव्यवस्थाओं और छात्रों की अनदेखी के खिलाफ एनएसयूआई का अनिश्चितकालीन धरना आज कुलगुरु से हुई वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता 32 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय कार्यालय के बाहर तीन दिन से धरना दे रहे थे। दरअसल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गत बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया था। कुलगुरु के नहीं आने से नाराज छात्रों ने रात में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता 32 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए था। यह धरना आज भी जारी रहा। मांग पत्र में एमपीईटी करवाकर पीएचडी में प्रवेश देने, संकायों में नियमित कक्षाएं शुरू करना, छात्रावासों का निरीक्षण, खेल मैदान की सफाई, सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, लड़कियों के हॉस्टल में वार्डन तैनाती आदि मांगें शामिल की गई। मांगों को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर छात्रों का तीन दिन से धरना चल रहा था। इस दौरान आज कुलगुरु प्रो. पवन कुमार शर्मा ने धरना स्थल पर छात्रों से वार्ता कर धरने को समाप्त करवाया। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष झुंझार सिंह चौधरी ने बताया कि कुलगुरु ने 15 दिन में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उनके आश्वासन के बाद इस धरने को समाप्त कर दिया गया है। अगर 15 दिन के बाद तक समस्याओं और मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलनकिया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!