Dark Mode
जोधपुर : महादेव मंदिर में शीतल पेयजल की मशीन भेंट

जोधपुर : महादेव मंदिर में शीतल पेयजल की मशीन भेंट

जोधपुर। जोधपुर भीतरी शहर में अति व्यस्तम मेहता मार्केट माणक चौक में स्थित महादेव मंदिर में रामदेव जाजपरा परिवार द्वारा अपने स्व. माता-पिता (श्रीमती सुंदरबाई एवं स्व. सोहनलाल जाजपरा) की स्मृति में शीतल पेयजल की मशीन भेंट की। नरेंद्र प्रजापत ने बताया कि मेहता मार्केट माणक चौक स्थित महादेव मंदिर में रामदेव जाजपरा परिवार द्वारा शीतल जल की मशीन भक्तों एवं आमजन के लिए लगाई गई जिसकी महत्ती आवश्यकता थी। पंकज सिंह ने बताया कि जाजपरा परिवार  द्वारा शीतल पेयजल की मशीन लगाए जाने पर समस्त मोहल्ले वासियों ने जाजपरा परिवार का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद दिया। वहीं उपस्थित जितेन्द्र मेहरा, पंकज सिंह, गुलशन, मोहित, जीतू चौहान, अविनाश, विजय मेहरा, नितेश जैन के साथ  मित्रगणों ने माल्यार्पण कर जनहितार्थ कार्य के लिए साधुवाद दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!