Dark Mode
जोधपुर : पीपा क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय सावन महोत्सव संपन्न 

जोधपुर : पीपा क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय सावन महोत्सव संपन्न 

जोधपुर। "श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज विद्यानगर, जोधपुर के तत्वावधान में में आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष पार्षद भीमराज राखेचा ने बताया कि  दो दिवसीय सावन महोत्सव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मिस एंड मिसेस वर्ग के लिए अलग अलग आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मिस एवं मिसेज वर्ग की छात्रा ,महिलाएं प्रतियोगिताओं में भाग लिया । सचिव प्रकाश पवार एडवोकेट ने बताया कि सावन महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई।  प्रतियोगिता  के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रार्थना दहिया थी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीना चौहान, विजयलक्ष्मी गोयल, श्रीमती शशि गोयल उपस्थित थे । मंचासीन अतिथियों को साफा दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष विजय कुमार तंवर ने बताया कि आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता जिसमें.रंगोली ( मिस एवं मिसेज वर्ग) में प्रथम स्थान श्रीमती दुर्गा चावड़ा, मेहन्दी ( मिस) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका गोयल, द्वितीय स्थान खुशबू, तृतीय स्थान रवीना गोयल एवं (मिसेज वर्ग) में श्रीमती राधिका तंवर, द्वितीय स्थान श्रीमती रेखा दहिया, तृतीय स्थान श्रीमती चंद्रकला गोयल, म्युजिकल चैयर ( मिस) मैं प्रथम स्थान नंदिनी पंवार, द्वितीय स्थान प्रिया राखेचा, तृतीय स्थान सोनिया गोयल व (मिसेज वर्ग) में प्रथम स्थान श्रीमती मंजू राखेचा, द्वितीय स्थान श्रीमती ज्योति पवार, तृतीय स्थान श्रीमती लता पवार,फैन्सी ड्रेस ( बाल वर्ग 14 वर्ष तक)  मैं प्रथम स्थान हंसिका चावड़ा, द्वितीय स्थान काव्या चौहान, तृतीय स्थान अदिति चौहान , मिस सावन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लता दहिया, द्वितीय स्थान रेणुका चावड़ा, तृतीय स्थान साक्षी सोलंकी, श्रीमती सावन ( रेम्प वॉक ) मैं प्रथम स्थान श्रीमती अलका दहिया, द्वितीय स्थान श्रीमती मोनिका सोलंकी, तृतीय स्थान श्रीमती रेखा गोयल, नृत्य प्रतियोगिता ( मिस) मैं प्रथम स्थान अदिति चौहान द्वितीय स्थान साक्षी सोलंकी ,तृतीय स्थान नंदिनी पवार, रेणु चावड़ा व (मिसेज वर्ग) वर्ग में प्रथम स्थान श्रीमति राधिका तंवर, द्वितीय स्थान श्रीमती काजल तंवर, तृतीय स्थान श्रीमती कांता दहिया ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मंचासीन अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।अंत में अध्यक्ष भीमराज राखेचा ने धन्यवाद प्रेषित किया । कार्यकारिणी के सदस्यों में हनुमान चावड़ा ,कमल किशोर गोयल,शिवलाल राखेचा,राजेंद्र प्रसाद सोलंकी, शैतान सिंह दहिया, जगदीश तंवर डेरिया, मूलचंद दहिया,दीपाराम चौहान,मनोज दहिया, घेवरचंद्र राखेचा, भीमराज चावड़ा, ओमप्रकाश तंवर ,गजेंद्र चौहान मांगीलाल दहिया, राहुल चावड़ा, नरपत गोयल ,संपत राज राखेचा, राहुल सोलंकी, डूंगर चंद्र दहिया, राधेश्याम गोयल, किशन चावड़ा, विजय प्रकाश तंवर,गणेश दहिया इतने दिन है सावन महोत्सव की सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!