
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा राजस्थान प्रभारी पहुंचे कुंडल
संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता - आर सी खुट्टीया
दौसा . कुंडल कस्बे में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राजस्थान प्रभारी आर सी खुट्टीया ने कहा कि देश भर में केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई ,बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, आज किसान ,युवा ग्रहणी, इन समस्याओं से जूझ रहे है, समस्याओं को विपक्ष द्वारा उठाने पर उनके खिलाफ दमनकारी नीति केंद्र सरकार अपना रही है विपक्ष के नेताओं को झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है । ताकि इन समस्याओं से जनता का ध्यान हटाया जाए, संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है, राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा का संदेश साफ था देश में फैल रही नफरत की राजनीति को दूर करना और लोगों के मध्य आपसी भाईचारा और सद्भावना का बातावरण विकसित करना था, हम यही संदेश गांव गांव व ढाणियों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से लेकर जा रहे हैं। कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य,पेयजल ,सड़क आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्य की है, दौसा विधानसभा क्षेत्र मे सभी विभागों में ऐतिहासिक कार्यों की झड़ी सी लगी है, जहां बड़े पैमाने पर स्कूल कॉलेज खुले हैं वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों भी बहुतायत में खोले गए हैं, लोगों को आवागमन सुलभ हो इसके लिए क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढाणियों को सड़कों से जोड़ा गया, पेयजल संकट से निजात दिलाने हेतु ईसरदा परियोजना का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। कांग्रेस मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ने बताया कि यात्रा खोरा कला कुंडल , खड़का पर समाप्त हुई, यात्रा का जगह जगह ग्राम वासियों ने बड़े जोरदार तरीके से फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। ग्रामवासी ने मंत्री मुरारी लाल मीणा द्वारा क्षेत्र में कराऐ गए विकास कार्यों की प्रशंसा की।