राजकीय किशोर गृह का न्यायाधीश ने किया औचक निरीक्षण
टोंक। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश कुमार जलुथरिया द्वारा राजकीय किशोर गृह व पालना गृह टोंक का औचक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण बाल गृह में कोई बालक अथवा बालिका नहीं पाए गए एवं शिशु गृह टोंक में दो माह की बालिका पाई गई, जिसकी उचित देख-रेख के लिए उपस्थित केयरटेकर विष्णु एवं आया को मौसमानुकूल कपड़े पहनाने हेतु निर्देशित किया गया। न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों आदि को जाँचा गया एवं चाईल्ड हेल्प लाईन के प्रचार के संबंध में जानकारी ली गई। राजकीय किशोर गृह टोंक में भवन की स्थिति, भवन की साफ-सफाई, मनोविज्ञानी व स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश निरीक्षण के दौरान दिये गये।