
कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत ने किए बाबा श्याम के दर्शन
सीकर। के खाटूश्यामजी में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बाबा श्याम के दर्शन किए और देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की । उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा की चौखट पर शीश झुकाकर देश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल के स्वागत में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने उन्हें श्याम दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई।राज्यपाल के आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अगवानी की और सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।राज्यपाल गहलोत बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद सालासर बालाजी धाम के लिए प्रस्थान कर गए।