
46 साल की हुईं केटी होम्स , बेटी सूरी ने भेजा गुलाबों का गुलदस्ता
अभिनेत्री केटी होम्स 46 साल की हो गयी हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान अभिनेत्री को उनकी बेटी सूरी क्रूज की तरफ से एक बड़ा सरप्राइज मिला। सूरी ने अपनी मा के खास दिन को और भी ज्यादा बनाने के लिए बैंगनी गुलाबों का एक गुलदस्ता भेजा था। केटी ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। सूरी क्रूज द्वारा भेजे गए बैंगनी गुलाबों के गुलदस्ते की तस्वीर पोस्ट करते हुए केटी ने लिखा, 'मैं अपने सभी आशीर्वादों खासकर अपनी बेटी के लिए बहुत आभारी हूं।' बता दें, सूरी कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में फ्रेशमैन के तौर पर पढ़ाई कर रही हैं। यहीं वजह है कि वह अपनी मां के जन्मदिन पर खुद शामिल नहीं हो पाईं।