Dark Mode
125 किलोमीटर का सफर तय करके लोटे कावड़िए पुष्कर से डीडवाना तक कावड़ यात्रा 

125 किलोमीटर का सफर तय करके लोटे कावड़िए पुष्कर से डीडवाना तक कावड़ यात्रा 

 
डीडवाना. सावन का पवित्र माह चल रहा है इस पवित्र माह के अंदर लोग दूर-दराज से अपने कंधों पर पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं और भगवान शिव को कावड़ चढ़ाते हैं जिसमें डीडवाना के रामेश्वर कांवड़ संघ के द्वारा कावड़़ लाकर मोहनदास बास के शिव मंदिर में कांवडियो के द्वारा लाइ कावड़ चढ़ाई गई है कावड़ियों के द्वारा डीडवाना से 26 जुलाई को कावड़ लेने के लिये पुष्कर के लिए प्रस्थान किया गया था वही आज 31 जुलाई को 5 दिन का सफर तय करके आंधी तूफान बारिश में ना थके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए नाचते गाते भगवान शिव के जयकारों के साथ में डीजे की धुन पर 125 किलोमीटर का सफर तय करके डीडवाना शहर के विभिन्न मार्गो से निकलकर मोहनदास पास में स्थित भगवान शिव मंदिर में पुष्कर से लाई गई कावड़ का जल चढ़ाया गया जिसमें मोहल्ले वासियों के द्वारा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा से स्वागत कर उनको फूल मालाएं पहनाई गई वही विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करवाकर कावड़ का जल भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर अभिषेक किया गया । वही कावड़ यात्रा में भगवान शिव परिवार की झांकी भी सजाई गई डीजे की धुन के साथ में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सभी कांवडियों का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया और सभी महिलाओं ने भगवान के भजनों के ऊपर नृत्य किया इस अवसर पर समस्त मोहनदास के वासी व समस्त धर्म प्रेमियों ने शिरकत की भगवान शिव पर जल चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की गई ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!