
केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा ने किया इम्मानुएल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ
सरवाड़. कस्बे में शनिवार को केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा ने इम्मानुएल पब्लिक स्कूल का फीता काटकर शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने की। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी रशीद गौरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, कैलाश चंद शर्मा, केकडी पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू, सरवाड नगर पालिका उपाध्यक्ष आरीफ नेब, शैलेंद्र सिंह शक्तावत विशिष्ठ अतिथि थे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु अनिवार्य है। शिक्षा के बिना मनुष्य विवेकशील और शिष्ट नहीं बन सकता। विवेक से मनुष्य में सही और गलत का चयन करने की क्षमता उत्पन्न होती है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सागर शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही मानव को मानव के प्रति मानवीय भावनाओं से पोषित करती है। समारोह में कर्नल रघुवीर सिंह राठौड़, हेमेंद्र सिंह, रामस्वरूप प्रजापति, ओमा मालाकार, संजय शर्मा, किरण पारीक, ओमेंद्र पाराशर, शिल्पी सोनी, राबिया खान, प्रदीप जांगिड़, चंद्रप्रकाश बलाई, गणेश माली बिचित्र सुना, रीता सुना, एवम बेंसन सुना आदि मौजूद रहे। संचालन धर्मचंद आचार्य, शेफाली शर्मा व निर्मला शर्मा ने किया। प्रारंभ में विद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।