खेरवाड़ा विधायक डॉ परमार ने असारीवाडा कैम्प किया निरीक्षण
उदयपुर । खेरवाड़ा विधायक डॉ.दयाराम परमार ने राज्य सरकार द्वारा जारी महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर कार्यक्रम के तहत बुधवार को नयागांव के ग्राम पंचायत असारीवाडा में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और सरकार के इस अभियान की जानकारी देते हुए इसका पूरा लाभ उठाने व अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखी। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डॉ परमार ने कैंप में पंजीकृत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी विजयेश पंड्या ने शिविर की प्रगति के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, विकास अधिकारी अजित मीणा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
खेरवाडा में शिविर में पात्रजनों को किया लाभान्वित
विधायक डॉ दयाराम परमार ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाड़ा परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया और वहां पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। विधायक ने शिविर मे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए एक आवासीय पट्टा, एक राजकीय भवन के लिए पट्टा भी जारी किया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी दी। शिविर में उप प्रधान राधेश्याम गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।