
खेरवाड़ा विधायक परमार ने नयागांव कैंप का किया निरीक्षण
उदयपुर । खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने राउमावि नयागांव परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी दी और हर व्यक्ति को जागरूक होकर इस अभियान का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक परमार ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याएं लेकर आता है, उसका त्वरित समाधान करें। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए एवं एक आवासीय पट्टे का वितरण भी किया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर नयागांव प्रधान कमला देवी परमार, विकास अधिकारी अजीत मीणा, तहसीलदार रेखा देवी, नायब तहसीलदार नितेश पंचोली आदि उपस्थित रहे।