 
                        
        महिला पहलवानो के समर्थन में किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन
सुरजगढ। उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा,अखिल भारतीय किसान सभा व डीवाईएफआई के नेतृत्व में महिला पहलवानो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर पीएम के पुतले का दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कविता गोदारा को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि केंद्र सरकार महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर अपने धरने को जारी रखने,महिला पहलवानों के क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व बृजभुषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर तेजी से चार्ज-शीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उसकी पुलिस हिरासत में पूछताछ करने की मांग की । इस अवसर पर कामरेड जयपाल बसेरा,कामरेड राजेश बिजारणिया,कामरेड प्रेम सिंह नेहरा,होशियारसिंह फोगाट पूर्व सरपंच बङसरी का बास, नरेंद्रसिंह पूर्व सरपंच जीणी,सुरेंद्र झाझङिया किढवाणा,पवन कुल्हार,राजेश आलङिया,संदीप भङिया,अजित बिजारणिया,अशोक राव,योगेन्द्र बिजारणिया व राकेश भालोठिया विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
     
                                                                        
                                                                    