Dark Mode
कोटा : शिविरों में आपसी सहमति से सुलझ रहे भूमि विवाद

कोटा : शिविरों में आपसी सहमति से सुलझ रहे भूमि विवाद

कोटा। सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर आपसी सहमति से प्रकरणों के निस्तारण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। वहीं, वर्षों पुराने मामले भी तुरत-फुरत सुलझ रहे हैं। शिविरों में भूमि विभाजन संबंधी ऐसे प्रकरण ग्रामीणों के बीच सकारात्मकता का संदेश दे रहे हैं। ग्राम पंचायत गढ़ेपान में सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में आपसी सहमति के आधार पर कृषि भूमि का विभाजन सम्पन्न कराया गया। गांव जनकपुर में तीन किसान आपसी सहमति के आधा पर अपनी सम्मलित कृषि भूमि का खाता विभाजन कराना चाहते थे। नायब तहसीलदार धनराज गोचर, पटवारी हलका मधु पासवान ने भू-अभिलेख निरीक्षक के सहयोग से तुरंत ही मौके पर जाकर समझाईश करते हुए कृषि जोतों का आपसी सहमति से खाता विभाजन कराया गया। इस पर खातेदारों ने प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम पंचायत अयाना तहसील पीपल्दा में वर्षों से चले आ रहे राजस्व खाते में अनेक नाम के प्रकरण का निस्तारण हुआ। कलावती बाई, जगदीश, ज्योति, दिनेश, बृजराज, मोहित, यशवंत, सुगना, हेमलता सामलाती खातेदारी का विभाजन कराने का आवेदन लेकर शिविर में पहुंचे। यह प्रकरण कई वर्षों से उलझा हुआ था। पटवारी, हलका पटवारी ने मौके पर जाकर सभी खातेदरों की समझाईश की और आम सहमति बनवाई। मौके पर ही विभाजन प्रस्ताव तैयार करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रकरण का निस्तारण किया गया।
अब कच्चे घर की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा- सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत संचालित शहरी सेवा शिविर में शुक्रवार को भारती साहू पत्नी चन्द्रप्रकाश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत की गई। भारती ने बताया कि उनका कच्चा मकान था जिसमें टिनशेड डला हुआ था। तीन साल की छोटी बच्ची के साथ बमुश्किल गुजारा हो रहा था। पक्का मकान बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने पर पक्के आवास के लिए राशि शिविर में स्वीकृत की गई जिसके लिए मैं सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। इसी तरह श्रीनाथपुरम निवासी पुष्प कंवर का भी अब पक्के मकान का सपना पूरा हो सकेगा। पीएम आवास योजना में पुष्प कंवर की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने कहा कि अब कच्चे मकान की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा और पक्के घर का सुख मिल सकेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!