
कोटा : पेंशनर्स समस्या समाधा शिविर 24 सितम्बर को
कोटा। पेंशन कार्यालय द्वारा बुधवार, 24 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से संभाग स्तरीय पेंशनर्स समस्या समाधा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय के अतिरिक्त निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही भारत विकास परिषद चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र प्रताप नगर दादाबाड़ी की टीम द्वारा पेंशन कार्यालय परिसर में ही निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।