Dark Mode
कृष्ण गोपाल कौशिक नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

कृष्ण गोपाल कौशिक नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

बहरोड़। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नीमराना के वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर वर्ष 2024-25 के लिए फिर से चुनाव कराए गए। जिसमें एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक के के शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी व पंकज दीवान पूर्व अध्यक्ष के द्वारा सोतानाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आशीष मालिक व घिलौठ मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के महासचिव राजा सोनी के परिवेक्षण में एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक का मनोनयन निर्विरोध किया गया। जिस पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और एक नई आशा के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी कि जिस प्रकार नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कृष्ण गोपाल कौशिक के मार्गदर्शन व नेतृत्व में नीमराना के औद्योगिक क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण माहौल एवं उद्योग और कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित है, एसोसिएशन को भारतीय औद्योगिक संगठनों के बीच एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाई है तथा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं व आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार के समक्ष मजबूती से उपस्थित होकर कार्य किए हैं, इस तरह उद्योगों के सहयोग से एसोसिएशन द्वारा काफी सराहनीय पूर्ण कार्य किए गए। जिनकी राजस्थान सरकार द्वारा भी काफी सराहना की गई और एसोसिएशन को एक संबल प्राप्त हुआ। उसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र के चहुंमुखी विकास जिसमें नीमराना में 150 बेड का अस्पताल, घिलौठ एवं केशवाना में डिस्पेंसरी, निर्बाध बिजली आपूर्ति, औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर फैले कचरे का निस्तारण, फायर स्टेशन को अपग्रेड कराने, रोड़ लाइट, एनएचएआई से सर्विस लाइन के सुधार, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई तथा शीघ्र इन सभी आवश्यकताओं के निस्तारण के लिए एकजुटता से संबंधित उच्च अधिकारियों से संपर्क कर पूरा कराने की बात हुई। इस दौरान महासचिव आर बालाजी, विशाल बग्गा, आरके पोरवाल, एनके सिंह, जितेंद्र सिंह, हरीश सांखला, राजेंद्र यादव, अनिल शर्मा, मांगीलाल धेतरवाल, वीके जैन, ईश्वर सिंह यादव, संजय शर्मा, कमल धीमान, संतोष यादव, बृजेश यादव, भीम यादव, राजेंद्र बक्शी, विनोद पांडे, अमित यादव, जीपी तंवर, हरीश यादव, अनिल शर्मा, मेहताब यादव, रणधीर सिंह, राजेश यादव, विकास कुमावत, अनुराग यादव, सहित एसोसिएशन के सदस्य गण सहित उद्योगपति एवं उद्योग प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!