राजकीय कन्या छात्रावास एवं 33/11 केवी उपकेन्द्र के लिए भूमि आवंटित
बारां. जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता द्वारा आदेश जारी कर राजकीय कन्या छात्रावास देवरी के भवन निर्माण के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा भूमि की मांग किए जाने एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार शाहबाद की अभिशंषा एवं अतिरिक्त कलक्टर एवं परियोजना सहरिया विकास अधिकारी शाहबाद की सहमति एवं ग्राम पंचायत भोयल की अनापत्ति के आधार पर ग्राम पाजनटोरी तहसील शाहबाद की आराजी खसरा नम्बर 19 रकबा 82.03 बीघा में से 6 बीघा किस्म चारागाह भूमि राजकीय कन्या छात्रावास देवरी के भवन निर्माण के लिए निशुल्क आवंटित की गई। चारागाह की क्षतिपूर्ति के लिए ग्राम बूढी भोयल, ग्राम पंचायत भोयल तहसील शाहबाद की आराजी खसरा नम्बर 114 रकबा 5.03 बीघा एवं खसरा नम्बर 115 रकबा 1.14 बीघा कुल किता 2 कुल रकबा 6.17 बीघा में से 6 बीघा किस्म बंजड भूमि को चारागाह में दर्ज करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसी क्रम में राजकीय कन्या छात्रावास कस्बाथाना के भवन निर्माण के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा भूमि की मांग किए जाने एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार शाहबाद की अभिशंषा एवं अतिरिक्त कलक्टर एवं परियोजना सहरिया विकास अधिकारी शाहबाद की सहमति एवं ग्राम पंचायत कस्बाथाना की अनापत्ति के आधार पर ग्राम कस्बाथाना तहसील शाहबाद की आराजी खसरा नम्बर 439 रकबा 20.07 बीघा में से 6 बीघा किस्म चारागाह भूमि राजकीय कन्या छात्रावास कस्बाथाना के भवन निर्माण के लिए निशुल्क आवंटित की गई। चारागाह की क्षतिपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत कस्बाथाना तहसील शाहबाद की आराजी खसरा नम्बर 1414 रकबा 13.18 बीघा में से 6 बीघा किस्म गै.मु. बैहड़ भूमि को चारागाह में दर्ज करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी क्रम में 33/11 केवी उपकेन्द्र मालबमोरी के लिए सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम जिला बारां द्वारा भूमि की मांग किए जाने एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार मांगरोल की अभिशंषा एवं सरपंच ग्राम पंचायत मालबमोरी की अनापत्ति के आधार पर ग्राम मालबमोरी तहसील मांगरोल की आराजी खसरा नम्बर 1573 रकबा 0.28 हैक्टेयर में से 0.16 हैक्टेयर किस्म बंजड़ भूमि 33/11 केवी उपकेन्द्र मालबमोरी के लिए निशुल्क आवंटित की गई।