जिला अस्पताल की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, जल्द शुरू होगा निर्माण
फलोदी . राजकीय जिला अस्पताल के लिए आवंटित भूमि खसरा खसरा नम्बर 696 में अतिक्रमण कर बैठे लोगों को आखिर नगरपालीका प्रशासन ने पुलिस की मदद से हटाकर जिला अस्पताल पीएमओ को सुपुर्द की।
फलोदी से जैसलमेर जाने वाले एन एच 11 पर जय सियाराम आश्रम के सामने राज्य सरकार द्वारा आवंटित 40 बीघा भूमि, जिस पर जिला अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण करीब 39 करोड़ की राशि की लागत से हो रहा है। उस अस्पताल की भूमि पर कुछ अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण करके कच्चे पक्के मकान बना दिये गए थे। उस सभी अतिक्रमियों को हटाकर उनके करीब 4 कच्चे व पक्के मकानों को ध्वस्त कर जमीन खाली करवाई गई।
इस कार्यवाही में नगरपालीका अधिशाषी अधिकारी डॉ सहदेवदान चारण, थानाधिकारी राकेश ख्यालिया मय पुलिस जाब्ता, अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी प्रेम गुचिया, सुरेश थानवी, झूमरलाल, मनोहरलाल, नवीन गुचिया, हुक्मीचंद सहित नगरपालीका के कर्मचारी साथ रहे। भूमि को खाली करवाकर फलोदी अस्पताल पीएमओ डॉ प्रेम प्रकाश सुथार को सुपुर्द की इस दौरान नर्सिंग कर्मी पूर्णमल सोनी भी साथ रहे।