
भार वाहनों का वार्षिक अग्रिम कर जमा कराने की अन्तिम तिथि आज
धौलपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य मे पंजीकृत एक वर्षीय कर देयता वाले भार वाहनों के कर जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने बताया कि जिले मे कर जमा कराये जाने योग्य भार वाहनों की पंजीकृत संख्या लगभग 13000 है, जिनसे लगभग 3560 लाख रूपये की राजस्व प्राप्त होने की संभावना है जबकि कार्यालय रिकार्ड के अनुसार आदिनांक तक मात्र 5140 वाहनों से 1566 लाख रू. राजस्व ही प्राप्त हुआ है।
समस्त ऐसे वाहन स्वामियों से अपील की जाती है कि वह अपने भार वाहनों का कर 15 मार्च से पूर्व ही ऑनलाईन/कार्यालय के काउंटर पर जमा करा देवें। काउन्टर पर 5000/- रू. से अधिक की राशि भी जमा कराई जा सकेगी। 15 मार्च के पश्चात् प्रवर्तन कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जावेगी जिसके उपरांत वाहन स्वामियों को 1.5 प्रतिशत ब्याज के अतिरिक्त नियमानुसार 10500 रुपये सी.एफ. अलग से देनी होगी साथ ही कार्यालय के अधिकारियां द्वारा बिना टैक्स चुकाये संचालित वाहनों के विरूद्ध चालान बनाकर उनको सीज किया जाएगा साथ ही उनके परमिट/आर.सी. निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि वाहन स्वामियों से अपील है कि वो 15 मार्च 2024 से पूर्व अपने वाहनों को सीज की कार्यवाही/परमिट एवं आर.सी. निलम्बन की कार्यवाही एवं लगने वाली पेनल्टी व 10500 रुपये सी.एफ. से बचने के लिए अपने वाहनों का कर आज ही जमा करावे अन्यथा होने वाली कार्यवाही के लिए वाहन स्वामी स्वंय जिम्मेदा रहोगे।